मेडिकल एशोसिएशन नें लिया पीड़ितों की मदद का संकल्प
मंडीदीप : मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर में शुक्रवार को मेडिकल एशोसिएशन की बैठक बुलाई
गई | अशोक मेडिकल परिसर में आयोजित इस बैठक में वर्तमान परिस्थियों में कोरोना के चलते अपने कर्तव्य निर्वाहन में आ
रही समस्याओं पर विचार मंथन किया गया | संगठन के नगर अध्यक्ष संतोष राय नें बताया
कि कोरोना से बचाव के लिए दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना मास्क
लगाए हुए ग्राहक को दवाएं नहीं देने, संवेदनशील रोगी की जानकारी तत्काल स्वास्थ्य
विभाग के पोर्टल पर अपडेट करने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई | वहीँ इस आपदाकाल
में आम जनता की सेवा करने वाले सभी दवा व्यवसाई साथियों को खुद को संकट में डाल कर
निरंतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया | सभी सदस्यों नें स्वयं के
साथ ही अपने परिवार और नगरजनों को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखने के लिए पूरी तरह
सतर्कता बरतते हुए शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशानिर्देशों का पूर्णतः पालन
करने का संकल्प पारित किया | बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के अध्यक्ष संतोष राय, अशोक
जैन, रमेश शर्मा, राजेश खंडेलवाल, मुकेश प्रजापति, उपेन्द्र समैया, जीतेन्द्र दुबे,
नीरज शर्मा सहित लगभग तीन दर्जन मेडिकल स्टोर संचालक सम्मलित हुए |
मानव सेवा भी करेंगे दवा व्यवसाई -
आज एशोसिएशन की बैठक में सभी सदस्यों नें एकमत होकर अपने
कर्तव्यों का बेहतर निर्वाहन करने के साथ ही पीड़ितों की हर संभव सेवा और मदद करने का
संकल्प पारित किया | जबकि पूर्व से ही नगर के कई प्रमुख दवा व्यवसाई कोरोना संकट
काल में अनेक मजबूर और गरीबों की सेवा में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं | वहीँ दवा
लेने दूकान पर आये रोगी के पास पैसे कम पड़ जाने पर या लाकडाउन अथवा रोजगार
प्रभावित होने के चलते श्रमिकों के पास आवश्यक दवाइयां खरीदने को पैसे नहीं होने
पर यही मेडिकल स्टोर संचालक देवदूत की भूमिका निभाते हुए बिना किसी लालच के
निःशुल्क दवाएं देने में भी नहीं हिचकते |
कोरोना संकट में परिजनों द्वारा भी रोगी से दूरी बना लेने के अनेक मामले सामने आ रहे हैं | ऐसे में भी बिना स्वार्थ के रोगियों को दवाइयां उपलब्ध करते रहने के निश्चय पर अडिग दवा विक्रेता किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है | भारतीय संस्कृति और सेवा भाव को मान देने वाले ऐसे साथियों पर हमें गर्व है | - योगाचार्य रमेश शर्मा, पतंजलि आरोग्य केंद्र मंडीदीपइनका कहना है -
4 Comments
ऐसे सेवाभावी श्रेष्ठ मानवों को सादर नमन
ReplyDeleteLajabab bhai ji ati shundar cha gaye guru
ReplyDeleteयह तो आपके अच्छे कार्य हैं गुरुदेव अगर कार्य अच्छे होंगे तो प्रशंसा तो होगी ही
DeleteCha gaye guru lajbab bhai ji
ReplyDelete