औद्योगिक नगर में कोरोना का कहर जारी, दूसरे दिन भी मिले तीन पॉजिटिव
सिटी रिपोर्टर मंडीदीप : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के विकासखंड औबेदुल्लागंज में कोरोना
संक्रमण कहर बन कर टूट पड़ा है | पिछले 2
दिनों
में 6 नये संक्रमण के मामले
सामने आने से जहाँ दहशत का माहौल बन रहा है वहीँ इनमें से वार्ड नंबर 9 निवासी 52 वर्षीय सलीम खान की
उपचार के दौरान अस्पताल में मौत होने से नगर में हडकंप की स्थिति बन रही है । अभी एक
दिन पहले ही
शुक्रवार को सलीम की रिपोर्ट पाजेटिव आई थी । जिन्हें उपचार के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया
गया था । जहां शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई । बताया जाता है कि सलीम
कुछ समय से बीमार चल रहे थे । यह पहला मौका है जब ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की
चपेट में आए 57 मरीजों में
से किसी मरीज की मौत हुई हो । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने से क्षेत्र के
लोगों में कोरोना
ने
दहशत फैला दी है ।
अब तक मिले 29 पॉजीटिव में से दो स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज
शुक्रवार को जहां शहर में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस मिले थे वही
लगातार दूसरे दिन भी नए केस मिलने का सिलसिला जारी रहा । शनिवार को शहर के अलग-अलग वार्डो में
तीन कोरोना संक्रमित पाए गए । जिससे इनकी संख्या बढ़कर अब तक 29 हो चुकी है । हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर
घर भी लौट चुके हैं । सब डिवीजन में मार्च से लेकर अब तक कोरोना के 57 केस मिल चुके हैं । शुक्रवार को जहां शहर के
वार्ड 9 के साथ वार्ड 22 पटेल नगर एवं वार्ड
24 शीतल टाउन में तीन
पॉजिटिव केस मिले थे । वहीँ शनिवार को भी पॉजिटिव केस मिलने का यह क्रम जारी रहा । शनिवार को
शीतल मेगा सिटी फेस वन, राहुल नगर एवं पटेल नगर आदि क्षेत्रों में तीन
कोरोना संक्रमित मिले हैं । इनमें एक पुरुष एक महिला एवं एक बच्ची शामिल है । उधर इन संक्रमित
मरीजों को जहां स्वास्थ्य विभाग ने उपचार के लिए रायसेन भेजा वही मंडीदीप पुलिस द्वारा इन
स्थानों को कंटेंनमेंट
एरिया बनाकर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड लगाए गए ।
0 Comments