गाय को बचाने कूद पड़े युवा


महावीर कॉलोनी के युवाओं ने बचाई गाय की जान, दलदल भरे नाले में फंस गई गाय को बल्लियों के सहारे निकाला बाहर
प्रीतम राजपूत  +91  8085240853

औबेदुल्लागंज । नगर परिषद के वार्ड नंबर महावीर कॉलोनी के प्रसिद्ध मंदिर पीरबाबा के पास बहने वाले दलदली नाले में आज एक गाय फंस गई। दलदल इतना गहरा है कि गाय की जान पर बन आई । लाकडाउन लगा होने के चलते आज मंदिर के पास कोई नहीं था | लेकिन आवश्यक कार्यवश निकल रहे कुछ युवाओं नें जब गाय को मौत में मुंह में जाते देखा तो उन्होंने मदद के लिए अन्य लोगो को बुलाया। और वे खुद गाय को बचाने आनन फानन में इस गहरे दलदल में कूद पड़े और कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद बांस ओर बल्लियों के सहारे इस गाय को निकाला। 

आखिर रंग लाई तीन घंटे की मेहनत -

युवाओं ने बताया कि,गाय को निकालने के लिए उन्होंने नगर पालिका के किसी कर्मचारी को फ़ोन लगाया जिसने आज छुट्टी है ऐसा कहकर कॉल काट दिया। तब सभी युवा  साथियों ने 3 घण्टे की कड़ी मेहनत से इस गाय को बचाया । गाय को निकालने वालो में  हरीश नंदवंशी, राज गोस्वामी, प्रमोद सेन, पुलकित चौहान, हितेश नंदवंशी, राजेंद्र परमार, आशुतोष दुबे, रजत गिरी शामिल थे । युवाओं के इस मानवीय सेवा कार्य की नगर के सामाजिक बन्धुओं ने खुले कंठ से प्रशंसा की है।

Post a Comment

0 Comments