चलते ट्रैक्टर मेें लगी आग, दो लोगों की मौत

 चलते ट्रैक्टर मेें लगी आग

राहत बचाव में देरी के चलते काल के गाल में समाये दो नौजवान

पलटते ही ट्रेक्टर आया आग की चपेट में

छतरपुर से योगेश सक्सेना की रिपोर्ट 

बक्स्वाहा | थाना अंतर्गत गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शनिवार की शाम को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर बम्होरी से ग्राम महुटा जा रहा था। तभी गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम 4 बजे अचानक ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। ट्रैक्टर में आग लगने से उसमें बैठे अशोक यादव पुत्र आनंद यादव उम्र 25 वर्ष एवं मोहित गौड़ पुत्र करन गौड़ उम्र 17 वर्ष आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से दोनों युवक जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन और अग्निशामक को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर काफी विलम्ब से पहुंची वही अग्निशामक मौके पर पहुंची ही नहीं आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दोनों युवक आग में जल कर खाक हो चुके थे । बताया जा रहा है कि घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद भी ट्रैक्टर में लगी आग बुझ नहीं पाई थी एक बार फिर राहत और बचाव कार्य में देरी के चलते दो लोगो की जान चली गई।

राहत और बचाव कार्य समय से किया जाता तो शायद बच जाते दोनों युवक 

दोनों मृतक ग्राम महुटा के ही रहने वाले हैं। यह लोग ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर फसल की थ्रेसिंग करने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दर्दनाक हादसे के कारण मृतक के परिवारों और गांव में शोक की लहर है। चर्चा है कि यदि प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य समय से किया जाता तो शायद दोनों युवकों को बचाया जा सकता था।

Post a Comment

0 Comments