लैंगिक असमानता एवं महिलाओं के प्रति हिंसा पर आधारित संगोष्ठी आयोजित

अधिष्ठाता छात्र कल्याण बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन


एशियन रिपोर्टर ब्यूरो -

मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर मंडीदीप स्थित एकमात्र शासकीय राजा भोज महाविद्यालय में बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । आयोजन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पवन मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। जिसमें छात्रों को घरेलू कार्यों में माता तथा बहनों के साथ हाथ बटाने के संदर्भ में प्रेरित किया गया, साथ ही छात्रों में बढ़ रही महिलाओं के प्रति हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने के संदर्भ में विशेष व्याख्यान दिया गया।


वहीँ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार भदौरिया ने मुख्यवक्ता के रूप में विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले व्यवहार को समझने के लिए हमें इस समाज की सामाजिक व्यवस्था एवं सांस्कृतिक पक्षों को ध्यान में रखना होगा, इनसे ही व्यक्ति के विचार मनोवृति एवं व्यवहारों का निर्माण होता है।

विशेष वक्ता के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के समाजशास्त्र प्राध्यापक प्रोफेसर शशांक शेखर ने विचार व्यक्त करते हुए समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसात्मक प्रवृत्तियों को रोकने के संदर्भ में अपने रोचक उद्बोधन से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज से लैंगिक विषमता को दूर करने में छात्रों को अपनी भूमिका निभाना चाहिए। घरेलू सभी कार्यों में महिलाओं के साथ मिलकर कार्य करने की प्रवृत्ति छात्रों में होना चाहिए एवं उनके प्रति सम्मान का भाव रखते हुए हिंसात्मक प्रवृत्ति को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों को भी वक्ताओं द्वारा बताया गया। व्याख्यान कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. आरएस राय एवं समस्त प्रोफेसर तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments