जन्मदिवस पर प्रकृति को दिया उपहार

मंडीदीप के बालक नें मुख्यमंत्री के साथ पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन



एशियन रिपोर्टर ब्यूरो -

मध्यप्रदेश की मंडीदीप नगर पालिका परिषद के वार्ड 14 की पार्षद श्रीमती रीना शेर सिंह चौहान ने अपने सुपुत्र समर्थ चौहान के जन्म दिवस को अनोखे अंदाज में मनाया । इस अवसर पर समर्थ और उनके परिजनों नें भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति को को उपहार देकर जन्मदिवस को यादगार बनाया |



क्या है उद्देश्य -

ऐसा करके समाजसेवा में अग्रणी चौहान परिवार नें बालक के जन्मदिवस पर संदेश दिया कि प्रायः जन्मदिवस पर हम सभी उपहार लेते हैं, लेकिन हमारा यह दायित्व बनता है कि हम भी हमारी धरती माँ को, इस प्रकृति को कुछ उपहार दें । इसी भावना के चलते उन्होंने सभी नगरजनों से अपील की है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी का अनुसरण करते हुए हम सब भी इस पृथ्वी के श्रृंगार के रूप में हर एक शुभ अवसर पर वृक्ष लगाकर इस धरती का श्रृंगार अवश्य करें ।

Post a Comment

0 Comments