कलयुग के पापों से निवृत्ति पाने विगत 4 वर्षों से कर रहे महायज्ञ

सप्त दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन प्रारंभ

भोपाल । समीपस्थ सरवर पंचायत ग्राम झागरिया खुर्द स्थित गायत्री आश्रम में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व शांति एवं मानव कल्याण हेतु सार्वजनिक सप्त दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन रखा गया है । मंगलवार को भव्य कलश, शोभायात्रा के साथ यह महाआयोजन आरंभ हुआ । कलश यात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम के सभी मंदिरों में जाती हुई गायत्री आश्रम यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हुई । यात्रा में समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी सम्मलित हुए आयोजन में धर्मप्रेमी बंधुओं के साथ ही माताओं, बहनों नें भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

   

प्रयागराज से पधारे आचार्य कुलदीप मिश्रा ने बताया कि विगत 4 वर्षों से यहां पर महायज्ञ का आयोजन किया जाता है उन्होंने बताया कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व के कल्याण हेतु किया जाता है यज्ञ से परमपिता परमात्मा एवं सभी देवी देवताओं को भोग लगता है और जब देवता गण प्रसन्न होते तो जगत में हर प्रकार से मानव और सभी जीवो का कल्याण होता है अच्छी वर्षा होती है पृथ्वी मां में अच्छी अन्न की उत्पत्ति होती है ।


प्रतिदिन होगा यज्ञ, कथा और सुंदरकांड -

आचार्य कुलदीप मिश्रा ने बताया कि कल बुधवार दोपहर 2 बजे से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा शुभारंभ होगी जो शाम 5.30 बजे तक प्रतिदिन चलेगी । वहीँ सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक गायत्री यज्ञ होगा इस महायज्ञ में दूरदराज से पधारे आचार्य संत ब्राह्मण उपस्थित रहेंगे । महाराज श्री बताया कि इसके साथ ही प्रतिदिन शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन होगा ।


Post a Comment

0 Comments