18 / 19
वर्ष की बालिका व महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने विशेष अभियान
बैरसिया जिला भोपाल से माधो सिंह दांगी की रिपोर्ट
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची
पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है इसी के तहत बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार
विषेश अभियान चलायें जा रहे हैं । इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम विनोद
सोनकिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बैरसिया 149 में सोमवार 28 अगस्त एवं मंगलवार 29 अगस्त को मतदाता सूची में नाम जोड़ने
का विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
घर बैठे जुड़ जाएगा मतदाता सूची में नाम -
इस विशेष अभियान में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका घर घर जाकर 1
अक्टूबर 2023 की तारीख में 18 वर्ष की आयु पूरी कर रही बालिकाओं एवं
महिला मतदाताओं का सर्वे करेंगे । तथा वहीँ बीएलओ के सहयोग से उनका फॉर्म - 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने
की कार्यवाही करायेंगी।
अभियान के तहत मतदाताओं का सर्वे कर एवं विशेष रूप से जागरूक कर जो
पात्र मतदाता 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम
नए मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष प्रयास करेंगी।
आगामी 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक जाएगा 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा । - विनोद सोनकिया, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम बैरसिया
0 Comments