जहां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया भले ही ग्राहकों को कई किफायती प्लान ऑफर करती हों, लेकिन बीएसएनएल भी इन्हें कड़ी टक्कर देती है। बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जो बाकी किसी कंपनी के पास नहीं। यहां हम आपको बीएसएनएल के 200 रुपये से सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
BSNL के 200 रुपये से सस्ते प्लान
इस लिस्ट में पहला प्लान 49 रुपये का है। इसमें आपको 24 दिनों के लिए 100 फ्री वॉइस कॉलिंग मिनट और 2 जीबी डेटा मिलता है। जो दूसरा प्लान है उसकी कीमत 99 रुपये है। इसमें आपको सिर्फ 22 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। वहीं, 135 रुपये के प्लान में 24 दिनों के लिए 1440 वॉइस कॉलिंग मिनट दी जाती हैं।
आगे बढ़ते हैं और जो अगला प्लान है उसकी कीमत 118 रुपये है। इस प्लान में 26 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 0.5 जीबी डेटा दिया जाता है। यानी कुल 13 जीबी डेटा आपको मिलेगा। इसी तरह का प्लान 147 रुपये का है, जिसमें आपको पूरे 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 10 जीबी डेटा मिलता है। इसमें बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी दी गई है।
अब हमारे पास दो प्लान और बचते हैं जिनकी कीमत 185 रुपये और 187 रुपये है। 185 रुपये में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसी तरह 187 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। यानी कुल 56GB डेटा आपको मिलेगा।
0 Comments