थाना सतलापुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
मंडीदीप : नगर के औद्योगिक थाना सतलापुर नें एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है | पुलिस नें शुक्रवारा बाजार सतलापुर में रहने वाले आरोपी रोहित लोधी पिता रामनारायण लोधी उम्र 18 वर्ष 2 माह को गिरफ्तार किया | आरोपी के कब्जे से चोरी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 38 एमबी 7308 बरामद की है | वहीँ सतलापुर पुलिस द्वारा ही एक लावारिस पड़ी बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है |
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी नें बताया कि विगत दिनों हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सतलापुर निवासी पवन ठाकुर पिता कुबेर सिंह ठाकुर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी चली गई थी | जिसकी शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही थी | मामले का खुलासा करने सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी. प्रधान आरक्षक जयप्रकाश. सोहन सिंह एवं जुगल किशोर के साथ ही आरक्षक ओम प्रकाश, अजय और सीताराम तथा सैनिक शिवपाल लगातार सक्रिय रहे | जिनके प्रयासों से आरोपी रोहित लोधी पिता रामनारायण लोधी उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी शुक्रवारा बाजार सतलापुर के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई | आरोपी के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है | वहीँ एक अन्य मामले में थाना बजरिया जिला भोपाल से चोरी गई बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 क्यूएफ 8546 को थाना सतलापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है |
1 Comments
Online gambling, casino, poker, slots - DrmCD
ReplyDeleteOnline gambling is not just for fun. 평택 출장샵 Our mission is to help make every 인천광역 출장마사지 move worth it for you. The 경산 출장마사지 best sites 태백 출장샵 today, tested and optimized for 서울특별 출장안마 every