श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर वार्ड 14 सतलापुर में लगातार सातवें वर्ष आयोजित हो रहा प्रतिदिन भंडारे के साथ सात दिवसीय महायज्ञ
मध्यप्रदेश के रायसेन जिलान्तर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप के वार्ड 14 सतलापुर में मंगलवार से पंचकुंडीय महारुद्र महायज्ञ एवं श्री रामकथा ज्ञानगंगा यज्ञ महोत्सव प्रारंभ होने जा रहा है | लगातार सातवें वर्ष होने जा रहे इस सात दिवसीय आयोजन में यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 महंत श्री लाल बाबा जी महाराज के सानिध्य में माल्हनवाडा से पधारे यज्ञाचार्य पंडित दीपक पचौरी जी महायज्ञ संपन्न करायेंगे | वहीँ श्रीधाम वृन्दावन से पधारी सुश्री जयंती किशोरी शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से रामकथा का वाचन करेंगी |
यज्ञ आयोजन समिति
के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी नें बताया कि माघ कृष्ण प्रतिपदा मंगलवार को भव्य शोभायात्रा
एवं कलशयात्रा के बाद प्रायश्चित्त एवं मंडप प्रवेश कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा |
वहीँ बुधवार को अग्नि स्थापना के साथ हवन आरंभ होगा, जो 24 जनवरी तक चलेगा | आदर्श
पिपलेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह पाल, शेरसिंह चौहान एवं सदस्यों नें बताया
कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है | उन्होंने क्षेत्र के सभी साधर्मी
बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है |
प्रतिदिन 12 से 3
बजे तक होगी रामकथा -
श्री पिपलेश्वर
महादेव मंदिर के पुजारी पंडित राजेश तिवारी नें बताया कि आयोजन स्थल पर प्रतिदिन
दोपहर 12 से 3 बजे तक रामकथा होगी | उन्होंने बताया कि श्रीधाम वृन्दावन से पधारी सुश्री
जयंती किशोरी शर्मा अपनी ओजश्वी, सुमधुर वाणी एवं मनमोहक अंदाज में रामकथा श्रवण
कराएंगी |
प्रतिदिन होगा
महाप्रसादी वितरण -
इस आयोजन की विशेषता
यह है कि यहाँ श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भंडारा किया जाता है | यज्ञ आयोजन
समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी तथा शेरसिंह चौहान नें बताया कि समिति द्वारा इस
वर्ष भी प्रतिदिन भंडारा करने का निर्णय लिया है | उन्होंने बताया कि आयोजन अवधि
दिनांक 19 जनवरी से 24 जनवरी तक लगातार सातों दिन भक्तों के लिए सांय 6 बजे से 10
बजे तक महाप्रसादी वितरण किया जायेगा |
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete