प्रेम नारायण राजपूत बने प्रदेश प्रवक्ता

 


प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल नें दी नियुक्ति

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की तहसील गौहरगंज अंतर्गत ग्राम नयापुरा सोडलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण राजपूत को लोधी लोधा समाज का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया | यह नियुक्ति लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल द्वारा मानस भवन भोपाल में आयोजित परिचय सम्मेलन के दौरान की गई | इस अवसर पर श्री पटेल नें नियुक्ति की घोषणा के उपरांत नियुक्ति पत्र के साथ ही नयापुरा सोडलपुर निवासी प्रेमनारायण राजपूत को वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा भी भेंट की | इस अवसर प्रेम नारायण राजपूत द्वारा पर समाज के सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए पूर्ण निष्ठा से दायित्व निर्वाहन का संकल्प व्यक्त किया | वहीँ सभी समाजजनों के साथ ही उनके मित्रों परिजनों तथा शुभचिंतकों नें उन्हें शुभकामनाएं दी |

Post a Comment

0 Comments