बेटा जहां भी हो लौट आओ
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
करीब 4 माह से लापता हुये बेटे
की वापसी का इंतजार कर रही मां का अपने
बेटे को लेकर बुरा हाल है | वह विगत 4 माह से अपने पुत्र
की सकुशल वापसी का इंतजार कर रही हैं | गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 8 हिरानियां निवासी कमलेश
पाल पिता रामचरण पाल उम्र 22 वर्ष बीते 4 माह से घर से लापता है | उसकी मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही
है किसी भी सज्जन को उक्त युवक अपने आसपास नजर आये तो ओबेदुल्लागंज जिला रायसेन में
मोबाईल नम्बर 8234012146 पर संपर्क करें। क्योंकि बीते 4 माह से उक्त परिवार
अपने बालक को ढूंढने के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है वहीं उनकी माता का पुत्र
वियोग में बुरा हाल है वृद्धावस्था में उनकी मांग है कि बेटा जहां भी हो अब लौट आओ।
परिजनों ने बताया कि जो भी सज्जन हमारे पुत्र का पता बताएगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा। संपर्क मोबाईल नम्बर 8234012146
0 Comments