मंडीदीप के खिलाड़ियों ने किया गोल्ड मेडल सहित ट्राफी पर कब्जा

 

गोल्ड मैडल पाते विजेता

कराटे चेम्पियनशिप में किया नाम रोशन

मंडीदीप से चंद्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के रायसेन जिला स्थित औद्योगिक नगर मंडीदीप के कराटे खिलाड़ियों नें एक बार फिर पूरे प्रदेश में नगर का गौरव बढ़ाया है | नगर के सक्षम उपाध्याय, सूरज दुबे, हर्षिता यादव और आर्यन वर्मा नें जिला सिवनी में 25 और 26 दिसम्बर को अग्रवाल धर्मशाला सिवनी में आयोजित हुई एमपी स्टेट कराटे चेम्पियनशिप में भाग लिया | 

खिलाड़ियों नें कोच सुन्दर लाल लोवंशी के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय कराटे चेम्पियनशिप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल जीता | तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्राफी भी जीतकर नगर को गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि हासिल की | अभिभावक एडवोकेट चंद्रभान उपाध्याय नें बताया कि आज नगर वापसी पर विजेता बच्चों के परिजनों और मित्रों नें उनका भव्य स्वागत किया |

ट्रेन निरस्त होनें से वंचित रह गए दो खिलाड़ी -

इस प्रतियोगिता के लिए चुने गए खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी पातालकोट ट्रेन निरस्त हो जाने के कारण प्रतियोगिता से वंचित रह गए | जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के लिए बच्चे पातालकोट एक्सप्रेस से जाने वाले थे परंतु जब वे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे तो उन्हें ट्रेन निरस्त होने की जानकारी मिली | दूसरी ट्रेन नहीं होने के कारण बच्चे रात में कई घंटों तक आईएसबीटी पर बसों को तलाशते रहे फिर परेशान होकर मंडीदीप वापस आ गए | सुबह कुछ बच्चे निजी साधन की व्यवस्था करके चले गए परंतु इस गड़बड़ी का शिकार खिलाड़ी मंगल एवं कुशल श्रीवास्तव साधन की व्यवस्था नहीं होने के चलते इस अवसर से चूक गए |

Post a Comment

0 Comments