हिंदू महासभा ने फूंका औवेशी का पुतला


कार्यवाही करें या ऐसे देशद्रोही सनातन द्रोहियों पर हिंदुओं को खुद कार्रवाई करनें की खुली छूट दें - भार्गव  

मंडीदीप से सच्चिदानंद सिंह की रिपोर्ट

   मध्यप्रदेश के रायसेन जिलान्तर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप में आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित नगरजनों नें सोमवार को असुद्दीन ओवैसी का पुतला दहन किया | 

   अखिल भारत हिन्दू महासभा के बैनर तले इकठ्ठा हुए लोगों नें औवेशी के बयान को साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाला बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की | तथा सरकार से इस प्रकार की आपत्तिजनक बयानबाजी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कठोर सजा देनें की मांग उठाई | अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित शिव कुमार भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार ऐसे जिहादी मानसिकता वाले लोगों पर कार्यवाही करे, या हिंदुओं को ऐसे देशद्रोही, सनातन द्रोहियों पर खुद कार्रवाई करनें की खुली छूट देदे ताकि इन्हें उचित दण्ड दीया जा सके | इस अवसर पर सच्चिदानंद सिंह, एमएल शुक्ला, विक्रम सिंह संधू, दीपक मीना, राहुल मुंडेले, अभय मिश्रा सहित नगर के अनेक ‌युवा उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments