नगरवासियों ने धूमधाम से मनाया प्रेस क्लब अध्यक्ष का जन्मदिन

 

शुभचिंतकों नें दी शुभकामनाएं

औबेदुल्लागंज से ऋषभ यादव की रिपोर्ट

रायसेन जिलान्तर्गत औबेदुल्लागंज नगर के संघर्षवान वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम राजपूत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया | गुरुवार को नगर के मुख्य बस स्टैंड स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रीतम सिंह राजपूत का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया | शाम 7:00 बजे प्रारंभ एक गरिमामय आयोजन में पत्रकार व नगर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिकजनों ने प्रीतम "मामा" को पुष्पमाला पहनाकर केक काटा तथा शुभकामनाएं दी । 
इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारत निहाल, पत्रकार सुरेश, उपेंद्र मालवीय, देवेंद्र चौहान, राजेश सैनी, सुनील शेरिया, भूपेंद्र मेहरा, अमित साहू, सत्येंद्र पांडे, संतोष नागर(कल्याण संगठन) सहित नगर के वरिष्ठ सुरजीत सिंह बिल्ले, हरपाल राजपूत, पामेश यादव, त्रिलोचन सिंह, रामदास शर्मा, विक्रांत राय, बिक्रम ढाडी, सपन श्रीवास्तव, रामकिशोर नंदवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments