मंडीदीप सिविल अस्पताल को दान में मिली 9 लाख की एम्बुलेंस

महिंद्रा कंपनी नें सीएसआर फंड से दी सौगात

ग्रामीण क्षेत्रों को मिल सकेगी बेहतर सुविधायें - डाँ चौहान

मंडीदीप | औद्योगिक नगर एवं आस पास के ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाए मिल सकेंगी | क्योंकि इसके लिए महिंद्रा एक्सेलो द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 8 लाख 75 हजार रूपये कीमत की एंबुलेंस सिविल अस्पताल मंडीदीप को दान की गई है।

   ज्ञात हो कि नगर की लगभग ढेड़ लाख आबादी के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी सिविल अस्पताल मंडीदीप पर निर्भर करते हैं | अस्पताल में एक एम्बुलेंस और बढ़ जाने से निश्चित ही स्वास्थ्य सेवाओं में इसका लाभ देखने को मिलेगा | 

    ब्लाक मेडिकल आफिसर डाँक्टर अरविन्द सिंह चौहान नें बताया कि महिन्द्रा कंपनी द्वारा दी गई यह सौगात दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | तथा इससे पीड़ितों की सेवा में सहायता मिलेगी |

  अस्पताल को एम्बुलेंस सोंपते समय महिंद्रा कंपनी के भोपाल प्लांट हेड मृदुल चतुर्वेदी, सेल्स हेड मुकेश यादव, मनोज शर्मा, विनीत सिंह आदि तथा अस्पताल स्टाफ से डाँ विवेक नागर, डाँ रंजीत ठाकुर, डाँ आर्यन आनंद के साथ ही सहयोगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments