हर हर महादेव और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ हुई इन्द्रध्वज स्थापना
सतलापुर से शेर सिंह चौहान की रिपोर्ट
मंडीदीप | औद्योगिक नगर के वार्ड
सतलापुर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्री महारूद्र महायज्ञ व श्री रामकथा आयोजन के लिए इन्द्रध्वज
की स्थापना की गई | रविवार को ध्वजारोपण के पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद
लोवंशी एवं ध्वजवाहक विक्रम सिंह पाल के नेतृत्व में भव्य विशाल ध्वज यात्रा
निकाली गई | ध्वज यात्रा आयोजन
स्थल मंदिर प्रांगण
से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पिपलेश्वर महादेव मंदिर
प्रांगण में आकर समापन हुई जहाँ पूजापाठ के साथ इंद्रध्वज की स्थापना
की गई।
यात्रा में घोड़ा बग्घी पर सवार लाल बाबा जी महाराज
आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे | वहीँ ध्वज के साथ चलते श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर जयघोष करते हुए
घर्म का संदेश दिया जाता रहा | यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी, ध्वजवाहक विक्रम सिंह पाल, भाजपा
नेता राजेंद्र अग्रवाल, कृष्ण गोपाल पाठक, पूर्व नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान, सुरेंद्र चौहान, जीवन चौकसे, दुर्गेश मालवीय, शेर सिंह चौहान, भगवान यति, हरिगोविंद मालवीय, भगवत रघुवंशी, शुभम खटीक, फूल सिंह चौहान, लक्ष्मण राय, लक्ष्मीनारायण यादव सहित
सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
0 Comments