घोड़ा बग्घी के साथ निकली महारूद्र महायज्ञ की भव्य ध्वजारोपण यात्रा

हर हर महादेव और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ हुई इन्द्रध्वज स्थापना

सतलापुर से शेर सिंह चौहान की रिपोर्ट

मंडीदीप | औद्योगिक नगर के वार्ड सतलापुर स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में श्री महारूद्र महायज्ञ व श्री रामकथा आयोजन के लिए इन्द्रध्वज की स्थापना की गई | रविवार को ध्वजारोपण के पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी एवं ध्वजवाहक विक्रम सिंह पाल के नेतृत्व में भव्य विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई | ध्वज यात्रा आयोजन स्थल मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आकर समापन हुई जहाँ पूजापाठ के साथ इंद्रध्वज की स्थापना की गई।

यात्रा में घोड़ा बग्घी पर सवार लाल बाबा जी महाराज आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे | वहीँ ध्वज के साथ चलते श्रद्धालुओं द्वारा निरंतर जयघोष करते हुए घर्म का संदेश दिया जाता रहा | यात्रा में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशीध्वजवाहक विक्रम सिंह पालभाजपा नेता राजेंद्र अग्रवालकृष्ण गोपाल पाठकपूर्व नपाध्यक्ष बद्रीसिंह चौहानसुरेंद्र चौहानजीवन चौकसेदुर्गेश मालवीयशेर सिंह चौहानभगवान यतिहरिगोविंद मालवीयभगवत रघुवंशीशुभम खटीक, फूल सिंह चौहानलक्ष्मण रायलक्ष्मीनारायण यादव सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |

प्रतिदिन होगा भंडारा -

आयोजन समिति के शेर सिंह चौहान ने बताया कि यहाँ निरंतर सप्तम वर्ष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो की श्री श्री 1008 महंत श्री लाल बाबा जी महाराज के सानिध्य में सपन्न होता है, उन्होंने बताया कि आयोजन 18 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक चलेगा, जिसमे प्रातः 8 बजे से हवन तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुश्री जयंती किशोरी जी के श्रीमुख से श्री राम कथा का श्रवण तथा प्रतिवर्षानुसार शाम को प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा | जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Post a Comment

0 Comments