सुश्री जयंती किशोरी जी के मुखारविंद से होगा श्री राम कथा का श्रवण
मंडीदीप । नगर के
वार्ड सतलापुर में निरंतर सातवें वर्ष श्री महारूद्र महायज्ञ एवं श्री रामकथा का
आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए कल 19 दिसंबर रविवार को ध्वज रोपण किया
जाएगा | ध्वज रोपण यात्रा प्रातः 10:00 से श्री पिपलेश्वर मंदिर से निकलेगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से
होकर 1:00
बजे आयोजन स्थल
पहुंचकर समापन की जाएगी जहाँ श्री महारूद्र महायज्ञ के इंद्र ध्वज की स्थापना की
जावेगी । उल्लेखनीय
है कि यह यात्रा 8 दिसंबर को निकाली जानी थी, परंतु समिति के कर्मठ सदस्य कृष्णा पटेल के दुखद निधन के कारण आयोजन
स्थगित कर दिया गया था |
सुश्री जयंती किशोरी जी के मुखारविंद से होगी श्री राम कथा -
ज्ञात हो कि यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री लाल
बाबा जी के सानिध्य में यहाँ पिछले 7 वर्षों से निरंतर यज्ञ किया जा रहा है | यज्ञ समिति के अध्यक्ष गोविंद लोवंशी एवं कार्यकर्ता शेर सिंह चौहान ने बताया कि
सप्तदिवसीय कार्यक्रम में प्रातः हवन तथा दोपहर को सुश्री जयंती किशोरी जी के मुखारविंद से श्री राम कथा का
श्रवण किया जायेगा वहीँ शाम को प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया
जाता है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर प्रसाद ग्रहण करते
हैं।
0 Comments