फर्जी मालिक बनकर 5 लाख का माल बेचने वाले गिरफ्तार


 मालिक की आवाज में बात कर बेच दिए थे प्लांट पर रखें डामर के 137 ड्रम तथा एलडीओ ऑयल के 10 ड्रम, तीनों आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

गौहरगंज से प्रेमनारायण राजपूत की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की तहसील गौहरगंज थाना पुलिस नें चौकीदार को फर्जी फोन काल लगाकर लगभग 5 लाख का माल प्लांट से निकलवाने तथा उसे बेच देने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है | इस बड़ी सफलता पर अफसर से लेकर जनता तक हर कोई पुलिस की पीठ थपथपा रहा है |

      घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी मलकीत सिंह नें बताया कि मामला गौहरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पांजरा का है जहाँ फरियादी अजय गुप्ता के डामर प्लांट पर ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार को मालिक के नाम से फर्जी काल आता है और फोन करनें वाला हूबहू मालिक की आवाज में बात करके प्लांट पर रखें डामर के 137 ड्रम तथा एलडीओ ऑयल के 10 ड्रम लगभग 2000 लीटर किसी अज्ञात व्यक्ति को दे देने का आदेश देता है | गुमराह चौकीदार फोन काल को असली मालिक का आदेश समझकर पालन करता है और लगभग 5 लाख का माल उठवा देता है |

    जब इस वारदात की जानकारी असली मालिक अजय गुप्ता को मिलती है तो वे विगत 8 दिसंबर 2021 को थाना गौहरगंज पहुंचकर अपराध की सूचना देते है | थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी हाईटेक अंदाज में हुई इस वारदात से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करते हैं | वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी आरके चौधरी, उपनिरीक्षक संजय यादव, सउनि दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक राममनोहर बोहरे, आरक्षक ब्रजेश, अमित, दिलीप तथा निगम के साथ सायबर शाखा रायसेन से कार्यवाहक सउनि सुरेन्द्र इस गुत्थी को सुलझाने में जुट जाते हैं |

  यह एक ऐसा अँधा मामला था कि ना तो फर्जी मालिक गुप्ता बनकर कॉल करने वाले व्यक्ति का पता था और ना डामर प्लांट से माल ले जाने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी थी | फिर भी चूंकि टीम को मामले का बहुत ही बारीकी तथा वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने के निर्देश प्राप्त हुए थे अतः थाना प्रभारी गौहरगंज तथा स्टाफ टीम द्वारा हाईटेक अंदाज में हुई वारदात की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गई | तथा घटना को अंजाम देने वाले तीनों शातिर आरोपीगणों साहब मौलाना निवासी ग्राम जमुनिया तथा भोपाल, जावेद खान तथा उसका भाई राजा खान निवासी ग्राम नदोरा थाना गौहरगंज को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया | 

पुलिस नें 26 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोबाइल व फर्जी सिम तथा नगदी 73 हजार रुपए बरामद किये | 

वहीँ ग्राहक प्रेम रघुवंशी से डामर प्लांट से ले जाया गया लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का 137 ड्रम डामर तथा 20 ड्रम एलडीओ ऑयल बरामद किया गया| एसपी रायसेन विकास कुमार सहवाल ने काफी कम समय में घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में शामिल सभी सदस्यों को सफलता की बधाई देते हुए उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है ।


Post a Comment

0 Comments