25 फलदार वृक्ष रोपे
मंडीदीप से जिला ब्यूरो चीफ राजू अतुलकर की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में समर्पित करते हुए देशवासियों द्वारा सेवा कार्य किये जा रहे हैं | इसी क्रम में नगर के भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को फलदार वृक्ष लगाये गए | सेवा सप्ताह के दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा श्री खेड़ापति माता मंदिर एवं ग्राम पंचायत पोलाहा के समुदायिक भवन में आम जामुन, सीताफल, आंवला और कटहल के 25 फलदार पौधे रौपे गए | वहीँ ग्रामीणों को इन वृक्षों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया |
इस अभियान में मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ ही जिला मंत्री संगीता चौरसिया, पोलाहा के पूर्व सरपंच, पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रामनिवास पाल, प्रीति चौरसिया, संतोष गिरी, सचिन विश्वकर्मा, शिवराम शर्मा, मनोज विश्वकर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे |
0 Comments