रेल्वे की थर्ड लेन चालू,औद्योगिक नगर को मिल सकती है सौगात

निरिक्षण के लिए आये रेल कमिश्नर, दुल्हन की तरह सजाया स्टेशन

मंडीदीप से सुरेन्द्र कीर की रिपोर्ट

रायसेन जिले के औद्योगिक नगर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन तक तीसरी लेन की सौगात मिली है | मंगलवार प्रातः लगभग साड़े ग्यारह बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद इस नई बिछाई गई रेल पटरी पर रेलगाड़ी दौड़ाई गई | रेल लाइन का निरिक्षण करने उसकी गुणवत्ता परखने सेन्ट्रल रेलवे मुंबई के सेफ्टी कमिश्नर अरविन्द कुमार जैन पटरी पर पहली बार चल रही इस विशेष गाडी में सवार होकर हबीबगंज के लिए रवाना हुए | जब श्री जैन मंडीदीप स्टेशन पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए यहाँ विशेष इंतजामात किये गए थे | पूरे स्टेशन भवन सहित परिसर को फूलों से सुसज्जित किया गया था | लगभग 15 मिनिट के अल्प प्रवास में जिम्मेदारों से आवश्यक जानकारी लेने के बाद श्री जैन विशेष ट्रेन से हबीबगंज के लिए रवाना हो गए |

तीसरी लाइन चालू होने से सुगम होगा यातायात –

इस नई तीसरी लाइन के चालू होने से औद्योगिक नगरी को विशेष लाभ होगा | यहाँ स्थित रेल कंटेनर यार्ड से औद्योगिक उत्पाद लेकर जाने वाली तथा कच्चा माल लेकर यहाँ आने वाली मालगाड़ियों सहित यात्री गाड़ियों को भी इस ट्रेक पर दौडाया जायेगा | इस ट्रेक के चालू हो जाने से हबीबगंज और मंडीदीप के बीच रेल यातायात सुगम होगा |

औद्योगिक नगर को मिल सकती है सौगात –

औद्योगिक नगर में पांच सौ से अधिक औद्योगिक इकाइयों के संचालित होने के कारण यहाँ पूरे भारतवर्ष से भारी आवागमन होता है | तीसरी लाइन चालू होने के बाद नगरवासियों को यहाँ नयी रेलों के स्टापेज स्वीकृत होने की उम्मीदें बढ़ गई है |

Post a Comment

0 Comments