तेरह मोटर पंप एवं मैजिक ऑटो सहित दो चोर गिरफ्तार
योगाचार्य रमेश शर्मा की रिपोर्ट
चोरी की वारदातों का लगातार खुलासा कर रही रायसेन जिले के सतलापुर थाना पुलिस को औद्योगिक इकाई से मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है | जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला द्वारा बताया गया कि विगत 13 सितम्बर की रात्रि एसएस कंपनी सतलापुर से अज्ञात चोरों द्वारा कंपनी का गेट तोड़कर पानी के मोटर पंप 17 नग चोरी कर लिए गए थे | जिनकी कीमत लगभग 110000 एक लाख दस हजार बताई जा रही है | अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण की विवेचना एसडीओपी मलकीत सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा की गई विवेचना के दौरान सहायक उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश, जुगल, एवं उमेश तथा आरक्षक ओमप्रकाश, अजय और नूर मोहम्मद के सराहनीय योगदान से आरोपी मशरूफ पिता मकबूल खां उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मुरारी एवं आरोपी याकूब उर्फ गब्बर पिता नूर अली उम्र 25 वर्ष निवासी नयापुरा मेवाती को गिरफ्तार किया गया |
इनके कब्जे से लगभग 85000 रुपये कीमत की 13 पानी के मोटर पंप जप्त किए गए वहीँ चोरी की मोटर भरकर ले जा रही एक मैजिक ऑटो क्रमांक एमपी 38 टीए 0702 को भी जब्त किया गया है |
0 Comments