टीआई के घर में पंद्रह तोला सोना और नगदी की चोरी

पुलिस लाइन स्थित टीआई के सूने घर में चोरी की वारदात

मंडीदीप से सुरेन्द्र कीर की रिपोर्ट

रायसेन जिले के मंडीदीप नगर के वार्ड 9 स्थित पुलिस लाइन के सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया | घटना लगभग तीन दिन पहले की है जब टीआई राजेश तिवारी अपने पूरे परिवार सहित पिता के श्राद्धकर्म के लिए एक दिन की छुट्टी पर गए थे | इस दौरान खाली मकान का ताला तोड़कर चोरों नें घटना को अंजाम दिया | रायसेन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा नें बताया कि औद्योगिक थाना सतलापुर के टीआई राजेश तिवारी पहले मंडीदीप थाना में पदस्थ थे तब से ही वे मंडीदीप पुलिस लाइन के ग्राउंड फ्लोर के क्वाटर में निवास कर रहे थे | श्री मीणा नें बताया कि अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर पुलिस निरीक्षक तिवारी की पत्नी का लगभग 15 तोला सोना और अलमारी में रखी नगदी चुरा ले गए | वापस लौटने पर मकान का ताला टूटा देख राजेश तिवारी नें मंडीदीप पुलिस को सूचना दी | पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है |

इनका कहना है – सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी के मंडीदीप थानान्तर्गत आवास पर चोरी की घटना जानकारी में आई है | पुलिस जांच कर रही है चोर जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे | - अमृत मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायसेन  

Post a Comment

0 Comments