एक ही कम्पनी के 18 लोगों सहित 1 दिन में मिले 20 मरीज
मध्यप्रदेश के रायसेन
जिला अंतर्गत ब्लॉक औबेदुल्लागंज
स्थित औद्योगिक
नगर मंडीदीप में संचलित एक
ही फैक्टरी के 18 कर्मचारियों
की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पाजेटिव आई है | वहीँ नगर के सेठ फूलचंद नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष के साथ ही वार्ड नंबर 14 से भी एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है
| एक दिन में एक साथ शहर के 20 मरीजो के कोरोना संक्रमित होने से पूरे क्षेत्र में
भय का माहौल बनने लगा है |
बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान नें बताया कि सेठ फूलचंद नगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष बुजुर्ग हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार ले रहे हैं । वहीँ आज सोमवार को नगर ओबेदुल्लागंज से हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवम् फीवर क्लीनिक अंतर्गत 46 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है।
0 Comments