औबेदुल्लागंज के 100 गाँवों को मिलेगा बारना डेम से पीने का पानी

सब डिवीजन के 100 गांव के ग्रामीणों को 80 किलोमीटर दूर बारना बांध से पानी पिलाया जाएगा
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बनाई जा रही है डीपीआर, 10 प्रतिशत राशि जमा कर हर घर तक पहुंचाया जाएगा पानी 
मध्यप्रदेश के रायसेन जिलान्तर्गत औबेदुल्लागंज ब्लॉक के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि आने वाले सालों में प्रत्येक गांव और शहर में हर घर में नल से पानी मिलना शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पहले चरण में ब्लॉक के 100 गांव को योजना का लाभ मिलेगा। इन गांव में पानी पहुंचाने के लिए कितनी राशि व्यय होगी इसके लिए पीएचई विभाग के अधिकारी योजना की डीपीआर बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 फ़ीसदी राशि जनभागीदारी से जमा करवाने के बाद सामान्य जाति वाले लोगों के गांवों में नल जल योजना प्रारंभ कर दी जाएगी, जबकि एससी एसटी वाले गांव के लोगों को सिर्फ 5 फ़ीसदी राशि जमा करवाने पर इस योजना का लाभ मिल जाएगा। 

अब तक सिर्फ 74 गाँवों को मिल सकी है नल जल योजना -

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना बनाई गई है। इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2024 तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार के घर में नल से ही पानी उपलब्ध कराया जाना है। तहसील के अंतर्गत 206 गांव आते हैं अभी इनमें से 74 गांव में नल जल योजना संचालित है। इनमें से 36 गांव में बड़ी तथा शेष 38 गांव में लघु योजना संचालित है, जिनके माध्यम से ग्रामीणों को घर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था है। अब नल जल विहीन 132 गांव में से 100 के लिए इस योजना के माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। 

बारना डैम से पहुंचाया जाएगा पानी -  

100 गांव के लिए योजना की डीपीआर पीएचई विभाग तैयार कर रहा है। इन गांवों में करीब 80 किलोमीटर दूर बाड़ी के पास स्थित बारना डैम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं जो 32 गांव छूट रहे हैं उनके लिए अलग से योजना बनाकर ट्यूबवेल से पानी दिया जाएगा। 

जिले भर में 10,200 हैंडपंपों से मिलता है पानी - 

 जिले में 10200 हैंडपंप और 374 नल जल योजना से पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। वर्तमान में 10,000 से अधिक हैंडपंप और 325 नल जल योजनाएं चालू हालत में है जबकि ब्लॉक में 2000 हैंडपंप से लोग पानी पीते हैं। 

नूरगंज में 50 लाख की राशि से बिछाई जाएगी पेयजल पाइपलाइन - 

शासन द्वारा नूरगंज गांव के लिए 50 लाख रुपए की नवीन नल जल योजना स्वीकृत की गई है। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से पीएचई विभाग से योजना की मांग की जा रही थी। जिसे हाल ही में विभागीय मंजूरी मिल गई है। योजना के स्वीकृत होने से यहां के 500 परिवारों को घर बैठे ही नल से पानी मिल जाएगा। इस संबंध में विभाग के सब इंजीनियर जेएस यादव ने बताया कि शासन ने नूरगंज के लिए 50 लाख लागत वाली योजना को हरी झंडी दे दी है। जल्दी ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना का संचालन पंचायत द्वारा नहीं किया जाएगा बल्कि इसका संचालन रहवासियों की समिति करेगी। एसई यादव ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जनभागीदारी के रूप में 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। ज्ञात है की बीते वर्ष दिसंबर माह में पंचायत की 30 साल पुरानी क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन का दूषित पानी पीने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आए थे। ग्रामीणों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री (उस समय पूर्व सीएम) शिवराज सिंह चौहान ने गांव का भ्रमण किया था। इनके अलावा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के जिला प्रभारी मंत्री हर्ष यादव भी गांव पहुंचे थे। तब इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा था। यहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल पिलाने के लिए पूर्व में पंचायत ने 78 लाख का प्रस्ताव तैयार किया था इसके बाद पीएचई विभाग द्वारा करीब 65 लाख रुपए की लागत वाली नल जल योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिसे बाद में संशोधित करते हुए 50 लाख रुपए कर दिया गया है। योजना के मूर्त रूप लेने के बाद यहां की करीब 5 हजार आबादी को साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा। 

इनका कहना है - 

 जल जीवन मिशन योजना के तहत ब्लाक के 100 गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा इसकी कार्य योजना तैयार करवाई जा रही है जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा। - जेएस यादव, सब इंजीनियर पीएचई औबेदुल्लागंज

Post a Comment

0 Comments