नहाते समय डूबीं ग्राम अम्बाई की दो बच्चियाँ
औबेदुल्लागंज से प्रीतम “मामा” की रिपोर्ट
रायसेन जिले के जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय गोहरगंज से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम अंबाई में आज दो नाबालिग बच्चियों की गांव के खोखा तालाब में डूबने से मौत हो गई।घटना की जानकारी उस वक्त पता लगी जब बच्चियों के साथ नहाने गई और अन्य बच्चियों ने इस बात की जानकारी पास ही में काम कर रहे परिचित लोगों को दी। जिन्होंने तत्काल तालाब में कूद कर बच्चियों को पानी से निकाला | प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पानी से निकाला गया उस समय बच्चियों की सांसे चल रही थी। परन्तु जब उन्हें उपचार हेतु ओबैदुल्लागंज शासकीय अस्पताल लाया गया तो यहां पर चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बच्चियों के नाम सुमायरा पिता जाफिर व निशा पिता लाइक दोनों की उम्र लगभग 17 साल थी। डूबने की घटना के मामले को ओबेदुल्लागंज थाना द्वारा पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दे लगातार क्षेत्र में डूबने की घटनायें हो रही है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे इस प्रकार की घटना न हो सके। घटना के बाद शासकीय अस्पताल में परिजनों द्वारा मृतकों को स्ट्रक्चर पर धकेलते हुए पोस्टार्टम हेतु ले जाते देखा गया।
0 Comments