शेर ए तामोट नें पेश की मिशाल

पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, बच्चों को भी दी प्रेरणा
                        

औबेदुल्लागंज से प्रीतम मामा की रिपोर्ट

रायसेन जिले के ग्राम तामोट के पूर्व सरपंच अतुल पटेल दाऊ शेर ए तामोट ने अपना जन्मदिन पोधे रोपकर मनाया । अतुल पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने समाज के लोगों से पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद समाज के सभी लोग पौधारोपण मुहिम में लगे हैं । अतुल पटेल नें आने वाली पीढ़ी का पर्यावरण के प्रति लगाव हो इसी भावना के साथ बच्चों के साथ मिलकर पीपल व आम के पौधे रोपे।

Post a Comment

0 Comments