औद्योगिक नगर में बिजली शिकायत के लिए नए अस्थाई नंबर जारी

कोरोना संक्रमण के चलते एमपीईबी का कालसेंटर बंद
मंडीदीप : बिजली विभाग से जुडी शिकायतों के लिए राजधानी भोपाल में बनाये गए केन्द्रीय काल सेंटर पर 27 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण सेंटर को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है | वर्तमान स्थितियों में उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा अस्थाई व्यवस्था की है | विभाग के उपमहाप्रबंधक राजीव बब्बर नें बताया कि मंडीदीप संभाग के उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संभाग के उपकेन्द्र क्रमांक 01 राहुलनगर में अस्थाई एफओसी (फ्यूज ऑफ कॉल) सेंटर स्थापित किया गया है। यहाँ लेंडलाइन दूरभाष 07480-232370 पर मंडीदीप शहर के उपभोक्ता संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। वहीँ उपभोक्ता गण विभाग के अधिकारी अंकित पालीवाल को मोबाइल नंबर 9406902958 एवं हेमंत डेहरिया को 9406913486 पर काल करके भी विजली से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं |

Post a Comment

0 Comments