मासूम बच्चियाँ दे रहीं चीन को चुनौती



चाईनीज राखी को त्यागने बच्चियाँ अपने हाथों से बना रही हैं राखियाँ

मंडीदीप : सीमा पर चीन की हरकतों का जबाब देने हर भारतवासी का खून खौल रहा है | इस मुहिम में सेना के जवानों और देश भर की राजनैतिक हस्तियों नें तो अपने गुस्से का इजहार कर दिया है पर अब छोटे छोटे मासूमों नें भी देश की अस्मिता को चुनौती देने वाले दुश्मनों को चुनौती देने का मन बना लिया है | औद्योगिक नगर में मासूम बच्चियां रक्षाबंधन के त्यौहार पर चाइनीज राखी का बहिस्कार कर देश के प्रति अपनी भावना व्यक्त कर रही हैं | ये मासूम बच्चियां अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए अपने नन्हे हाथों से राखियाँ बनाने में जुटी हुई हैं |


ऐसा ही एक दृश्य नगर के युवा मोर्चा नेता रामनिवास पाल के घर में देखने को मिला जहाँ उनकी मासूम बेटियां अपनी सहेलियों के साथ सुन्दर सुन्दर राखियाँ बनाते हुए दिखाई दीं | बात करने पर पर मासूम तेजस्वी, पूर्व और आशी नें बताया कि वे अपने हाथों से बनाई हुई राखियों से ही रक्षाबंधन मनाएंगे | नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवशंकर शर्मा का कहना है कि नन्हीं मासूम बच्चियों में देशप्रेम की यह भावना प्रसंशनीय तो है ही अनुकरणीय भी है |

Post a Comment

0 Comments