एक ही दिन में मिले 9 कोरोना पाजेटिव, अब तक मिल चुके हैं कुल 37 मरीज
मंडीदीप : नगर में
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले अब डरावनी स्थिति उत्पन्न करने लगे हैं | लाकडाउन
खुलने के बाद औद्योगिक नगर बुरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में आ गया लगता है | बीएमओ
डॉ अरविंद सिंह चौहान से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक ही दिन में नगर में 9
पाजेटिव केस मिले हैं | जिससे पूरे नगर में सनसनी फ़ैल गई है | प्राप्त जानकारी के
अनुसार नगर के वार्ड 3 होली मोहल्ला निवासी दो व्यक्तियों की
कोविड 19 टेस्ट
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों वर्तमान में भोपाल के चिरायु एवम् एम्स अस्पताल
में उपचार ले रहे हैं ।
वहीँ वार्ड 3 में ही एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पाजेटिव
पाए गए हैं डा चौहान के अनुसार ये लोग पहले पाजेटिव मिली एक महिला के ही परिजन हैं
जिनके सेम्पल हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत लिए गए थे। वहीँ फीवर
क्लीनिक में लिए गये सेम्पल में सतलापुर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आने
से सतलापुर में भी भय व्याप्त हो गया है | आज मिले मरीजों के साथ नगर में अब तक कुल 37
कोरोना पाजेटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु
हो गई है | वहीँ राहत की बात है कि कई रोगी कोरोना से
जंग जीतकर अपने घर भी लौट चुके हैं |
0 Comments