घर-घर जाकर करेंगे हजारों वृक्ष दान


प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा मानव का प्रथम धर्म – रामनिवास पाल


माँ नर्मदा में स्नान के बाद 21 पौधे रोपकर किया पर्यावरण संदेश यात्रा का श्री गणेश

मंडीदीप : प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने नगर के युवाओं नें रविवार से पर्यावरण सन्देश यात्रा प्रारंभ की | यात्रा के प्रति युवाओं में विशेष रुझान भी दिखाई दिया | नगर के अनेक युवा श्री योग पर्यावरण युवा सेवा समिति के तत्वाधान में अपने अपने वाहनों से माँ नर्मदा के तट पर शाहगंज पहुंचे | जहाँ नर्मदा स्नान के बाद माँ नर्मदा के पवित्र जल का कलश भरकर उसकी विधिवत पूजा अर्चना के बाद वृक्ष दान और वृक्षारोपण प्रारंभ किया गया | यात्रा के प्रथम दिवस शाहगंज, दाहोद और मंडीदीप में 21 पौधे रोपे गए | 

वृक्षारोपण के साथ ही वृक्ष दान की परंपरा का भी किया आगाज

यात्रा के संयोजक और समिति के अध्यक्ष राम निवास पाल नें प्रकृति संरक्षण में वृक्षों का महत्त्व प्रकट करते हुए बताया कि आज प्रारंभ हुई यह यात्रा एक माह तक चलेगी | यात्रा के दौरान समिति के कार्यकर्त्ता गांव और शहरों में घर-घर जाकर लोगों को वृक्ष लगाने और उन्हें सुरक्षा देने का संकल्प दिलाएंगे | उन्होंने बताया एक माह में कम से कम 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है | यात्रा शुभारम्भ अवसर पर संयोजक रामनिवास पाल के साथ युवा मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री दीपेन्द्र पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनल दीक्षित, जीवन पाल, अमित जैन, राहुल मेहर, विजय मालवीय, रोहित प्रजापति आदि सम्मलित हुए |

Post a Comment

1 Comments