सीआरपीएफ कैम्प में फिर एक जवान पोजेटिव
मंडीदीप : ब्लॉक
ओबेदुल्लागंज अंतर्गत रैपिड एक्शन
फोर्स बटालियन ग्राम हिनोतिया में कोरोना लौट कर आ गया | पिछली तीन जुलाई से सीआरपीएफ
अस्पताल बंगरसिया में
भर्ती एक और जवान कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने
की सूचना मिली है |
रैपिड एक्शन फोर्स
बटालियन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीज की भोपाल में सैंपल
कराने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । कोरोना पीड़ित जवान वर्तमान में एम्स भोपाल
में उपचार ले रहा है । बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान नें बताया कि मंगलवार को
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पीड़ित जवान के संपर्क में आये सभी 12 हाई रिस्क कॉन्टैक्ट जवानों के सैंपल
लिए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि पूर्व
में रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन
ग्राम हिनोतिया के 22
जवान कोरोना
कि जंग जीत कर एम्स
भोपाल से
डिस्चार्ज हो चुके है ।
किल कोरोना के तहत भी
लिए सेम्पल
डा. चौहान नें बताया कि ब्लॉक
ओबेदुल्लागंज से आज कॉविड -19 संदिग्ध
कुल 18 सैंपल
जांच हेतु रायसेन भेजे गए है, जिनमें
रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन के 12, विदेश
नाईजीरिया से मंडीदीप आया
हुआ 1 व्यक्ति, और किल कोरोना अभियान में 5 संदिग्ध मरीजों के सैंपल शामिल है |
0 Comments