अपनी ही बेटी के साथ किया मुंह काला

अपनी ही बेटी से बलात्कार कर आरोपी बाप फरार
हाय री किस्मत
आरोपी को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा - एसपी मोनिका शुक्ला

मन्डीदीप - नगर के वार्ड सतलापुर में आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई यहां के  एक रहवासी मजदूर ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कुकृत्य किया और फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी  का 6 साल पहले निधन हो गया था  और वह अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ  सतलापुर में  रहता है  विगत 4 जून को आरोपी होशंगाबाद से एक जेल प्रहरी उसकी पत्नी और अपनी बेटी को लेकर एक विवाह समारोह में शामिल होने गाडरवारा गया था | जेल प्रहरी की पत्नी गाडरवारा में रुक गई और यह तीनों लोग कार से वापस होशंगाबाद आ गए, जहां जेल प्रहरी के ड्यूटी पर जाने के बाद अकेलेपन का फायदा उठाकर उसी के कमरे में आरोपी ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला । इस अप्रत्याशित घटना से सहमी  नाबालिग बेटी भय और सदमे के कारण चुप रही जिससे आरोपी के हौसले बढ़ गए और उसने रविवार रात अपने ही घर पर फिर से बेटी के साथ मुंह काला कर लिया । आज सोमवार को जब बात पुलिस थाने तक पहुंची तो आरोपी फरार हो गया । फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं । 

मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को करना पड़ा 11 घंटे इंतजार 

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने भाई को लेकर सोमवार सुबह 10:00 बजे से  सतलापुर थाने पहुँच गई थी | परंतु रात्रि 9:00 बजे तक उसकी मेडिकल जांच  नहीं हो सकी |  पुलिस का कहना है  की शासकीय अस्पताल में महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की वजह से देरी  हुई जबकि  बीएमओ अरविंद सिंह चौहान नें बताया कि  उन्हें सांय 5 और 6 के बीच  एमएलसी के लिए सूचना दी गई थी और उन्होंने तत्काल ही  अस्पताल प्रभारी बीएस मैना  तथा महिला चिकित्सक  अमृता जीवने को  दूरभाष द्वारा सूचित कर दिया था |परंतु प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात्रि 9:00 बजे तक पीड़िता मेडिकल जांच के इंतजार में थाने में बैठे-बैठे प्रताड़ित होती रही ।
पुलिस एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं  और पहले भी 376 के मामले में  जेल जा चुका है  जो कि अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था उन्होंने बताया कि आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस दल गठित किए गए हैं जिनमें से होशंगाबाद सिवनी और गाडरवारा के लिए एक एक दल रवाना किया जा चुका है उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी गवाहों की मजबूत गवाही लेकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।




Post a Comment

0 Comments