बस और बाईक की टक्कर में मंडला निवासी कुमारी सविता की मौत
मंडीदीप : नगर के सतलापुर थाना क्षेत्र
अंतर्गत एचईजी घाटी के पास बस द्वारा टक्कर मारने से एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई | जानकारी के अनुसार मंडला
निवासी कुमारी सविता पिता संतलाल ठाकुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाहर स्पिनिंग मिल
में काम करती थी | मंगलवार को वह अपने साथी नितिन की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 48 एमएन 1422 पर बैठकर मंडीदीप से कंपनी जा रही थी
कि तभी पीछे से आ रही बस द्वारा एचईजी घाटी के पास जोरदार टक्कर मार देने से महिला की मृत्यु
हो गई |
बस जब्त, बस चालक गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजेश तिवारी नें बताया कि बस राजस्थान नागौर से श्रमिकों को
लेकर कबीर नगर आंध्र प्रदेश जा रही थी | पुलिस द्वारा द्वारा तेजी व लापरवाही से बस
चलाकर टक्कर मारने की शिकायत पर बस क्रमांक आरजे 21 पीए 1848 को जप्त कर लिया गया है | वहीँ बस के चालक परसराम पिता रामूराम जाट
उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मंगलपुरा, थाना चितावा, जिला नागौर राजस्थान पर
तेजी व लापरवाही से बस चलाने के तथा गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्रकरण दर्ज कर
उसे गिरफ्तार कर लिया है |
0 Comments