जानलेवा बनी रेत के डंपरों की अंधी रफ्तार

मौत की गति से दौड़ रहे डम्पर

प्रीतम राजपूत औबेदुल्लागंज - रेत के डंपरों की अंधाधुंध रफ्तार
लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है | रेत के डंपर हाईवे पर तेज गति से निकल रहे
हैं जिससे वे दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे है
अभी हाल ही के दो दिनों
में डंपरों की रफ़्तार में अचानक आई तेजी के चलते दर्जनों लोग इनकी चपेट में आने से
बाल-बाल बचे हैं | आम जनों का कहना है कि बड़े प्रशासनिक अधिकारीयों को तत्काल
पुलिस प्रशासन के माध्यम से इन रेत के डंपरों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के दिशानिर्देश
जारी किया जाना चाहिए | गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर में रेत के डंफरों की तेज गति
के चलते कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें रेत के डंपर कई मासूम राहगीरों की
जान ले चुके हैं | नगर के जागरूक लोगों ने औबेदुल्लागंज एसडीओपी मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी से इन
बेलगाम रेत के डंफरों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।
0 Comments