अवैध रूप से डीजल बेचने पर पुलिस ने की कार्यवाही
प्रीतम राजपूत औबेदुल्लागज - पुलिस
द्वारा आज एक भारत पेट्रोलियम के टैंकर को अवैध रूप से डीजल बेचते हुए पकड़ा मोके
से 125 लीटर
डीजल जप्त कर टेंकर चालक पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 379
,411 और 3/ 7
आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया। गौरतलब
है कि नेशनल हाइबे 69 पर कई जगह अबैध रूप से
दुकानों एवं ढावे पर डीजल की बिक्री की जाती
है | पुलिस ने आज बडी कार्यवाही करते हुए भारत पेट्रोलियम के टेंकर को चालक द्वारा
अवैध रूप से डीजल बेचते हुए जप्त किया और टैंकर चालक सहित चोरी का डीजल खरीद रहे
दुकानदार पर भी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया ।
0 Comments