दिल्ली
से आये ट्रांसपोर्टर के पिता कोरोना पॉजिटिव
ट्रांसपोर्टर
के घर के पास रहने वाले 88 घरों से जुटाई 205 लोगों
की जानकारी
ट्रांसपोर्टर के दो बेटे, पत्नी सहित 5 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
कथक जैन मंडीदीप
- औद्योगिक नगरी शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है |
यहाँ महावीर नगर में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर के पिता कोरोना पोजेटिव मिले हैं |
पीड़ित के बेटे नें बताया कि उनके पिता, गुड़गांव, दिल्ली में ही रहते है, वहीं जॉब करते है । लॉक डाउन खुलने के बाद 7 जून को वे अपने परिवार से मिलने मंडीदीप आए । चूंकि उनके गले में
दर्द था जिसके चलते उन्होंने एम्स में दिखाया जहाँ 10 जून को उनका सैंपल हुआ और 11 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई । अभी उनका इलाज
भोपाल में चल रहा है ।
ट्रांसपोर्टर की पत्नी और दो बेटों के लिए सैंपल
बीएमओ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मंडीदीप के महावीर नगर फेस- 2 में रहने वाले ट्रांसपोर्टर की पत्नी और दो बेटों के सैंपल लिए गए है । इसके अलावा औबेदुल्लागंज क्वारेटाइन सेंटर से दो अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भोपाल भेजे गए है। वहीँ ट्रांसपोर्टर के घर के आसपास 88 घरों में रहने वाले 205 लोगों की जानकारी जुटाई गई है। इनमें से कोई भी ट्रांसपोर्टर के संपर्क में नहीं आया है ।![]() |
डा. अरविंद सिंह चौहान |
ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. अरविंद सिंह चौहान का कहना है कि देश और देशवासियों की जरूरतों के लिए अनलाक किया गया है परन्तु कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए हम सभी को पूरी सावधानियां बरतनी चाहिए, अपने घर में ही रहना चाहिए, अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए तभी हम कोरोना से जीत सकेंगे ।
0 Comments