ट्रेन की चपेट में आने से मौत

टहलने निकला था मृतक, भाई ने की पहचान


फ़ाइल फोटो 
मंडीदीप - उद्योग नगरी में शुक्रवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि युवक सुबह-सुबह ताजी हवा लेने के लिए घूमने निकला था तभी अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया | मंडीदीप थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है | मंडीदीप थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 1 स्क्वायर कॉलोनी में राजू पिता प्रीतम सिंह उम्र 24 साल किराए के मकान में रहता था उसके साथ उसका छोटा भाई कृष्णा भी रहता था मृतक राजू  दिहाड़ी मजदूरी करता था | वह शुक्रवार सुबह  करीब 6:00 बजे  रेलवे ट्रैक के आसपास  घूमने के लिए निकला था  तभी रेल्वे ओवर ब्रिज तथा रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर होशंगाबाद से भोपाल की ओर जाने वाली  ट्रेन की चपेट में आ गया | ट्रेन की चपेट में आने से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई मृतक की पहचान  उसके छोटे भाई कृष्णा ने की | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव मृतक के छोटे भाई को सौंप दिया |

Post a Comment

0 Comments