थाना सतलापुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
मंडीदीप - नगर के औद्योगिक
थाना सतलापुर को एक बाइक चोर पकड़ने में
सफलता मिली है |
पुलिस नें बाइक चोरी के मामले में
आरोपी छोटू पिता भोलाराम नोरिया उम्र 19 वर्ष निवासी कटी
घाटी सतलापुर को गिरफ्तार कर उससे चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है | सतलापुर थाना
प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा बताया कि प्रार्थी गोलू
कुशवाहा निवासी खेड़ापति माता मंदिर सतलापुर नें शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रार्थी
की मोटरसाइकिल डीलक्स एमपी 38 एमएम 9907 डीलक्स काले रंग की दिनांक 26-10-19 को अज्ञात चोर चोरी
कर ले गया हैं |
रिपोर्ट पर धारा 379 भा द वि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई |
![]() |
बरामद की गई बाइक |
बाइक भी बरामद
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर
उक्त चोरी गई मोटरसाइकिल आरोपी छोटू के कब्जे से 9 जून को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया | आरोपी से और भी
चोरी की मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ जारी है उपरोक्त
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक गण दिलदार, जयप्रकाश, उमेश के साथ आरक्षक गण ओमप्रकाश, संतोष, अजय, नूर मोहम्मद एवं
सुनील का सराहनीय योगदान रहा |


0 Comments