फुटकर व्यापारियों नें मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

पथ व्यवसायियों नें की परिचय पत्र प्रदान करने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

मंडीदीप - औद्योगिक नगर में सब्जी, हाथ ठेला और हाट बाजार में फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर गुजर बसर करने वाले फुटकर व्यापारियों नें नपा से परिचय पत्र प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा | गुरुवार को फुटकर व्यापारी समिति के बैनर तले एकत्रित व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने नपा कार्यालय पहुंचकर नपा सीएमओ को अपना ज्ञापन देते हुए सभी फुटकर व्यापारियों को परिचय पत्र प्रदान करने की मांग की

ज्ञापन सौंपते समिति पदाधिकारी 

स्थिति सुधारने योजनाओं का लाभ जरूरी

समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण साहू नें बताया कि लाक डाउन के चलते रोज कमाने खाने वाले फुटकर व्यापारियों को खाने के लाले पड़ने लगे हैं ऐसे में उनके लिए दोबारा व्यापर कर पाना भी संभव नहीं है | अधिकांश व्यापारी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं परन्तु परिचय पत्र नहीं होने के चलते इन गरीबों को शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा | उन्होंने आशा जताई कि अगर नपा द्वारा फुटकर व्यापारियों का पंजीयन कर लिया जाता है तो उन्हें प्रधानमंत्री शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना जैसी लाभकारी योजनाओं के तहत आर्थिक मदद और सस्ते ऋण प्राप्त हो सकेंगे | और ये व्यवसाई सूदखोरों के चंगुल से मुक्त होकर फिर से व्यापर में सक्षम हो जायेंगे |इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह जोगी, राधेश्याम चिंतामन, विमला बाई, आरती गौस्वामी, आशीष, शकीलुद्दीन, संतोष कहार, संतोष साहू, इमरानुद्दीन, भोला एवं अनेक सदस्य उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments