40 फिट घसीटने के बाद चढ़कर निकल गया ट्राला

ट्राले से कुचलकर मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत
फ़ाइल फोटो 

शरीर का ऊपरी भाग कुचल जाने से नहीं हो पाई पहचान

मंडीदीप - लॉक डाउन खुलने के बाद एक बार फिर से नेशनल हाईवे 12 दो पहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन गया है मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी अंधी रफ्तार से दौड़ने वाले ट्राले ने दो पहिया वाहन चालक एक युवक की जान ले ली | इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्राला चालक ट्राले के साथ फरार हो गया | प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद युवक लगभग 40 फिट तक ट्राले के पहिये के साथ घिसटता रहा उसके बाद ट्राला उसपर चढ़कर निकल गया | जिससे युवक का सिर और कमर के ऊपर का भाग पूरी तरह कचूमर हो गया और उसकी पहचान नहीं हो पा रही है | मृतक की बाइक पर डंडा बंधा हुआ है जिससे युवक के सिक्योरिटी गार्ड होने का अनुमान लगाया जा रहा है | मंडीदीप थाना प्रभारी राजीव जंगले ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे की है | नेशनल हाईवे 12 आरोग्य अस्पताल के सामने भोपाल की ओर जा रहे ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए कुचल दिया | वहीं युवक की जान लेने के बाद आरोपी ट्राला चालक फरार हो गया पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है टीआई जंगले ने बताया कि पुलिस मृतक युवक की पहचान करने के साथ ही आरोपी ट्राला चालक की तलाश में जुट गई है ज्ञात हो कि मंगलवार को भी एक बस चालक ने तेज व लापरवाही से बस चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे मोटरसाइकिल पर बैठी युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी |

Post a Comment

0 Comments