मोरारी बापू के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
![]() |
ज्ञापन सौंपते आक्रोशित गणमान्य |
एशियन रिपोर्टर
मंडीदीप - नगर यादव समाज नें अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा
मण्डीदीप के तत्वाधान में मोरारी बापू के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा | क्षेत्र की यादव
समाज में भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी और निंदा करने
को लेकर मोरारी बापू के विरुद्ध आक्रोश पनप रहा है | जिसके चलते नगर के गणमान्य
सामाजिक व्यक्तियों नें मोरारी बापू के इस कृत्य का विरोध करते हुए सतलापुर एवं
मंडीदीप थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया | ज्ञापन
में मोरारी बापू के इस निंदनीय कार्य के लिए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग
की गई है | इस अवसर पर महासभा के नगर अध्यक्ष मानसिंह यादव, महामंत्री जगदीश यादव,
सचिव अनूप यादव, जयपाल सिंह, महेश यादव, प्रचार मंत्री नारायण यादव, अनिल यादव,
सचिन यादव, पुलिस कर्मचारी सहयोग संघ प्रदेश महासचिव बब्लू यादव, शेखर यादव, जेपी
यादव, भारत यादव, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे |
0 Comments