जेएनडी मार्ट में
वार्षिक समारोह
संपन्न
![]() |
केक काटते कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन झा |
मन्डीदीप
- सम्पूर्ण भारत में पहली बार औद्योगिक इकाइयों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुएं
उपलब्ध कराने वाली कंपनी जेएनडी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड में सफलतापूर्वक प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक
समारोह आयोजित किया गया
| कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन झा ने
खुशी के इस अवसर पर केक काटकर सभी कर्मचारियों को बधाई
देते हुए प्रोत्साहित किया | श्री झा ने बताया कि कंपनी ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए
जॉन डीयर,
सिप्ला हेल्थ लिमिटेड, एलटी फूड्स
लिमिटेड, पैनासोनिक, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, मुंगी ऑटो लिमिटेड, सुरीन
आटोमोटिव्स लिमिटेड जैसी कई बड़ी कंपनियों के साथ ही 150
से अधिक इंडस्ट्रियों के साथ व्यापार का
विस्तार कर उन्हें
यूनिफॉर्म, रेट, इन्वेंटरी जैसी
सुविधाएं प्रदान करके व्यापार के नए आयाम स्थापित किए हैं |
![]() |
सेलिब्रेशन करती टीम - जेएनडी |
रंजन झा नें बताया कि जेएनडी मार्ट के
द्वारा उद्योगों के लिए एक ही प्लेटफार्म पर सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती
हैं, जिससे उद्यमियों को कम लागत में अधिक लाभ अर्जित हुआ है जो की सभी उद्यमियों
के लिए आकर्षण का केंद्र स्थापित करता है | यही कारण है की आज जेएनडी के पास
संतुष्ट ग्राहकों की बड़ी श्रंखला बन गई है |
0 Comments