अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नें मनाया दूसरा स्थापना दिवस


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने सुंदरकांड और राम चरित्र मानस का पाठ कर मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस
मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करते कार्यकर्ता
  जिले के 30 और प्रदेश के150 से अधिक स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम
मंडीदीप : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं  ने गुरुवार को अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया संगठन के स्थापना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए |
राहगीरों को मास्क वितरण करते कार्यकर्ता
संगठन के प्रदेश महामंत्री संजीव पटेरिया ने बताया कि इस दौरान रायसेन जिले में 30 से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड एवं राम चरित्र मानस का अखंड पाठ किया मंदिरों में दीपक जलाकर प्रभु श्री राम और हनुमान जी से देश की सुख समृद्धि की कामना की गई वही मध्य भारत प्रांत के 18 जिलों के 150 से अधिक स्थानों पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए | इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाज के बीच पौधारोपण, महाआरती, सैनिटाइजर, मास्क वितरण जैसे अनेक कार्यक्रम कराए | इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन की 2 वर्ष की उपलब्धियों एवं संगठन कार्य हिंदू समाज को बताए। 
वृक्षारोपण करते कार्यकर्ता
संगठन के प्रदेश महामंत्री संजीव पटेरिया ने बताया कि जिले के 30 और प्रदेश के 150 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए | उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन आगामी 30 जून तक निरंतर किए जाते रहेंगे | 

Post a Comment

0 Comments