समय अवधि के बाद कर्मचारी का सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया - श्रीमती सुमन प्रसाद
माधो सिंह दांगी बैरसिया, भोपाल
भोपाल
जिले के विकासखंड बैरसिया में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अशोक कुमार
गुप्ता एव सलमान अली खान विगत 31 अगस्त
को शासकीय सेवा से सेवानिवृत हो गए थे । साथ ही गीता छाबड़िया एव अंजली बोरिया का
स्थानांतरण भोपाल हो गया है इसी उपलक्ष्य में कृषि विकास अधिकारी कार्यालय परिवार द्वारा
सभी को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पीएस गोयल एव
स्टॉफ द्वारा दौपड़िया चौराहा भोपाल रोड स्थित आदर्श गार्डन पर विभाग के चारों
साथियों का विदाई समारोह रखा गया।
कृषि
परिवार के इस कार्यक्रम में उपसंचालक श्रीमती सुमन प्रसाद एवं सहायक संचालक अमित
प्रताप सिह भी सम्मलित रहे। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोयल ने सेवानिवृत एव
स्थानांतरित साथियों को शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस
अवसर पर उपसंचालक सुमन प्रसाद ने कहा कि शासकीय सेवा में एक समय अवधि के बाद
कर्मचारी का सेवानिवृत होना एक प्रक्रिया है। और इस शासकीय प्रक्रिया के अंतर्गत
आगे पीछे सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत होना पड़ता है। लेकिन कर्मचारी द्वारा
सेवाकाल में किए कार्य हमेशा याद रहते है। तत्पश्चात मप्र राज्य कर्मचारी संघ के
तहसील अध्यक्ष डीडीएस चौहान ने दोनों सेवानिवृत साथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित
किया।
15 साल पूर्व सेवानिवृत हुए साथियों का भी सम्मान-
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोयल ने बताया कि इस समारोह में उन अधिकारी कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया गया था जो 15 साल पूर्व सेवानिवृत हो चुके थे उनका भी पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। इस अवसर पर केसी शर्मा, एसएन शर्मा, एचबी मेहर, डीडी भार्गव, डीएस ठाकुर, केएस चौहान, बीड़ी शिल्पकार, डीएस सिसोदिया, एवी श्रीवास्तव, एसके चौहान, नरेश भार्गव, यूपी शर्मा, ज्ञान सिह पूर्व रिटायर्ड कर्मचारी अतिथि थे। अंत में सहभोज के उपरांत आयोजन का समापन हुआ ।
0 Comments