पुलिस दल नें किया सांय कालीन पैदल भ्रमण एवं चलाया सड़क सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता अभियान
एशियन रिपोर्टर ब्यूरो -
मध्यप्रदेश के गौहरगंज तहसील मुख्यालय
पर बुधवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के निर्देशन में जन
जागरूकता अभियान चलाया गया । जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी आरके चौधरी के साथ उप
निरीक्षक संजय यादव, प्रधान आरक्षक राम मनोहर, आरक्षक बृजेश, संजीव इत्यादि समस्त पुलिस
स्टाफ के द्वारा गोहरगंज कस्बे में पैदल भ्रमण किया गया । पुलिस दल नें कस्बा के
हाट बाजार, प्रमुख चौक चौराहे के साथ ही शरारती तत्वों के बैठक के स्थानों,
कलारी की दुकान, होटल, ढाबों का पैदल भ्रमण किया । निरीक्षण के दौरान बाजार
व्यवस्था एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर आम नागरिकों से पुलिस के कार्यों में
सहयोग करने एवं शरारती तथा अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को
देने की अपील की गई ।
गौहरगंज पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर एवं वाहन चेकिंग के दौरान यातायात
संबंधी नियमों की जानकारी भी वाहन चालक तथा आम नागरिकों को दी जा रही है । ताकि
यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।
इनका कहना है -
संध्याकालीन पैदल भ्रमण, अपराधियों की धरपकड़ एवं यातायात जन जागरूकता अभियान संपूर्ण रायसेन जिले में लगातार जारी है इसका मुख्य उद्देश्य है की आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो, आमजन भी पुलिस के कार्यों में सहयोग कर अपराधिक प्रवृत्ति तथा इन कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर पुलिस के कार्यों में सहयोग करें । अपराधों पर अंकुश एवं जनता में सुरक्षा व सहयोग की भावना पैदा करना ही इसका मूल उद्देश्य है । - विकास कुमार शाहवाल, पुलिस अधीक्षक रायसेन
0 Comments