दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने ग्राम सोहाया, दोहाया से फार्म भरवाने की शुरुआत की
बैरसिया से माधो सिंह दांगी की रिपोर्ट
18 साल से अधिक की महिलाओं को हर महीने
1500 रुपये देने वाली घोषणा नारी सम्मान योजना का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा के परासिया से ऐलान किया गया था । इसके तुरंत बाद ही मध्य
प्रदेश के सभी जिलों में नारी सम्मान योजना के तहत फार्म भरवाने के अभियान की
शुरुआत हो गई है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के सांसद
प्रतिनिधि राम भाई मेहर ने बुधवार से बैरसिया विधानसभा के ग्राम सोहाया, दोहाया से नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा कर योजना की शुरुआत कर दी
है। संसद प्रतिनिधि ने बताया कि बैरसिया विधानसभा
से 18 साल से अधिक की महिलाओं के 60 हजार फार्म भरवाने का लक्ष्य है। बैरसिया
विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में घर घर जाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाएंगे।
सरकार की लाड़ली बहना योजना पर कसा तंज -
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राम भाई
मेहर ने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना पर तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में
18 वर्षो से भाजपा की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 18 वर्षो
में बहनों की याद क्यो नही आई। क्योकि अब विधानसभा चुनाव होना है तो बहनों के वोट
लेने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में महिलाओं को साधने की बजाए सरकार
बनने के बाद इस योजना को लागू कर देते तो आज बहनों की आर्थिक स्थिति सुधर जाती।
राम भाई मेहर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को ज्यादा सम्मान देने की बात कही है। प्रदेश की हर 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1500 रुपये हर माह नारी सम्मान योजना के तहत दिए जाएंगे, वही वर्तमान में जो रसोई गैस 1110 रुपये में मिल रही है। उस रसोई गैस को 500 रुपये में कर दिया जाएगा। इस प्रकार हर साल लगभग 25 हजार रुपये महिलाओं को कांग्रेस सरकार बनने पर दिए जाएंगे।
0 Comments