विनय मेहर के जन्मदिन पर उमड़ा सैकड़ों समर्थकों का हुजूम

 समर्थकों में लगी रही सेल्फी की होड़, फल तुलादान एवं दर्जनों केक कटवाकर हुई आतिशबाजी


एशियन रिपोर्टर संवाददाता बैरसिया, भोपाल ।

क्षेत्र के लोकप्रिय चहेते नेता जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर 5 मार्च रविवार को पूरा विधानसभा बैरसिया क्षेत्र विनयमय हो उठा, सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने रेस्ट हाउस बैरसिया में एकत्रित होकर विनय मेहर का जन्मदिन मनाया । 

समर्थकों नें फल-तुलादान कर दर्जनों केक कटवाए एवं ढोल आतिशबाजी से बैरसिया नगर को गुंजायमान कर दिया, यहां ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को अनेकों शादी कार्यक्रम थे उसके बाद भी समर्थकों का जोश व जूनून अपने नेता के प्रति इस हद तक दिखाई दिया कि विधानसभा बैरसिया के लगभग हर गांव से मेहर का जन्मदिन मनाने समर्थक बैरसिया नगर पहुंचे । वहीँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मेहर को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की सदैव सहायता करने के लिए तत्पर रहने के लिए आभार भी व्यक्त किया, मेहर ने भी महिलाओं के पैर छूकर शुभाशीष प्राप्त किया । 

बैरसिया में रविवार को भाजपा, कांग्रेस से ऊपर उठकर युवा व नेतागण विनय मेहर का जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दिए । समर्थकों का उत्साह इस चरम पर था की अपने नेता के साथ एक सेल्फी के लिए घंटो तक होड़ मची रही । इस अभूतपूर्व स्थिति में जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने 5 कन्याओं का पैर पूजन किया साथ ही ब्राह्मण पैर पूजन कर आशीर्वाद भी लिया । जनता जनार्दन के स्नेह एवं आशीष से अभिभूत हुए विनय मेहर नें जीवन भर क्षेत्र की जनता का आभारी रहते हुए सेवा करने का संकल्प दोहराया ।

Post a Comment

0 Comments