बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्र में अचानक हुई बिजली की कटौती, छात्र-छात्राएं परेशान
प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की तहसील
बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से छात्र-छात्राएं परेशान
हैं। वर्तमान समय में जब 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं तब
अचानक अघोषित कटौती की जा रही है जिसके चलते विद्यार्थियों की साल भर की मेहनत और
सपनों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है । पीड़ित छात्र-छात्राओं का कहना है कि बिजली
के आभाव में वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव परीक्षा परिणामों पर
भी पड़ेगा ।
जिम्मेदार जता रहे अनभिज्ञता
इस संबंध में शुक्रवार 3 जनवरी को जब बिजली
विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया है कि बिजली कटौती की हमें
भी सूचना नहीं थी हमारे पास मैसेज आए हैं कि बिजली बंद करना है और हमने बिजली
सप्लाई बंद कर दी है हम वरिष्ठ अधिकारियों के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही
हमारे पास मैसेज आएगा वैसे ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि 2 मार्च को बिजली कटौती सहित बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दफ्तर बैरसिया का घेराव किया था जहाँ भाजपा सरकार और विधायक विष्णु खत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई थी। इसके दूसरे ही दिन हो रही इस अचानक बिजली कटौती से परेशान लोग इसे आन्दोलन से जोड़ कर देख रहें हैं।
0 Comments